एक हज़ारों में...फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर जारी, हथकड़ी पहने नज़र आए आलिया भट्ट-वेदांग रैना

एक हज़ारों में...फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर जारी, हथकड़ी पहने नज़र आए आलिया भट्ट-वेदांग रैना

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' का नया पोस्टर जारी किया है। आलिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म जिगरा का नया पोस्टर साझा किया और बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को 11 बजे रिलीज़ हो रहा है। पोस्टर में आलिया के साथ वेदांग रैना किसी जेल में हथकड़ी पहने नज़र आ रहे हैं।आलिया ने पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा, एक हज़ारों में...फिल्म जिगरा का ट्रेलर कल 11 बजे रिलीज़ हो रहा है। 

https://www.instagram.com/p/C_mq-Pvzdmz/?hl=en

आलिया द्वारा साझा किये गये इस पोस्टर से इस बात की पुष्टि हुयी है कि आलिया फिल्म में वेदांग रैना की बहन की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। पिछले साल आलिया भट्ट ने जिगरा की कहानी के बारे में खुलासा किया था कि यह फिल्म 'साहस, जुनून और दृढ़ संकल्प' की कहानी है। हाल ही में ये भी खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस को फिल्म के लिए बास्केटबॉल सीखना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के कई रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें वह बास्केटबॉल भी खेलती नजर आएंगी और इसे प्रामाणिक बनाने के लिए निर्देशक वासन बाला ने उन्हें एक कोच के रूप में नियुक्त किया है। 

फिल्म जिगरा पहले यह 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।फरवरी 2024 में आलिया ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी करने के बाद सेट से कुछ तस्वीरें साझा की थी।फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। करण जौहर के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म जिगरा को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

ये भी पढे़ं : फिल्म 'छिछोरे' की रिलीज को पूरे हुए पांच साल, श्रद्धा कपूर ने सुशांत के साथ शेयर की तस्वीरें

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'