आकाशीय बिजली गिरने से प्रयागराज के महेंद्र कुमार समेत सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत
दंतेवाड़ा/प्रयागराज। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित अर्द्धसैनिक बल के नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे हुई जब जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण सत्र चल रहा था।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार और एस. एस. आलम आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों को एम्बुलेंस से दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि महेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे जबकि आलम झारखंड के साहिबगंज के निवासी थे। उन्होंने बताया कि उनके परिवारों को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोसी बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की इसी तरह की घटना में सीआरपीएफ के जवान की मृत्यु हो गयी थी।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश