रुद्रपुर: चेक बाउंस प्रकरण में निवर्तमान पार्षद गिरफ्तार

रुद्रपुर: चेक बाउंस प्रकरण में निवर्तमान पार्षद गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। चेक बाउंस प्रकरण में वार्ड-36 के निवर्तमान पार्षद को आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां अदालत में पेश करने के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल ने बताया कि वार्ड-36 के निर्दलीय पार्षद रंजीत सागर ने आवास विकास के रहने वाले एक व्यक्ति से 25 हजार लिए थे। कई माह बीत जाने के बाद जब तकादा किया तो आरोपी ने एक चेक दे दिया था। चेक को बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजा गया। बावजूद कोई जवाब नहीं दिया तो याचिकाकर्ता ने अदालत में याचिका दायर की थी।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं होने कारण कोर्ट ने निवर्तमान पार्षद रंजीत सागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। कई बार हिदायत देने के बाद भी आरोपी अदालत में नहीं पहुंचा तो गुरुवार की देर शाम पुलिस ने आरोपी निवर्तमान पार्षद को गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह अदालत में पेश कर दिया। जहां आदेशों की अवहेलना पर अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया है।  

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे