काशीपुर: मेडिकल स्टोर से नशे के 5320 कैप्सूल पकड़े, संचालक गिरफ्तार

काशीपुर: मेडिकल स्टोर से नशे के 5320 कैप्सूल पकड़े, संचालक गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने खड़कपुर देवीपुरा क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर में नशे के कैप्सूल बेच रहे एक संचालक को पकड़ा है। वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेडिकल स्टोर से 5320 नशे के कैप्सूल बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।

एसएसपी के निर्देश पर जिले में चल रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आईटीआई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज से 5320 नशे के कैप्सूल बरामद कर मौके से अलीगंज रोड गिन्नी खेड़ा निवासी रोहित कुमार गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कैप्सूल को ठाकुरद्वारा से एक व्यक्ति से लेकर सस्ते दामों पर खरीद कर लाया था। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।