Farrukhabad News: नाले में पड़ा मिला किशोर का शव...पुलिस ने दुकान मालिक से की पूछताछ

परचून की दुकान पर काम करने गए किशोर का शव मिला

Farrukhabad News: नाले में पड़ा मिला किशोर का शव...पुलिस ने दुकान मालिक से की पूछताछ

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। मऊदरवाजा थानाक्षेत्र में परचून की दुकान पर काम कर रहे किशोर का शव नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ की। मऊदरवाजा थानाक्षेत्र के कटरी धर्मपुर रोड व काशीराम कॉलोनी तिराहे के पास शुक्रवार को नाले में किशोर पिंकू का शव पड़ा मिला। 

मोहल्ला रकाबगंज खुर्द तहसील के पास के रहने वाले सूरज जाटव का 16 वर्षीय पुत्र पिंकू तिकोना चौकी के पास परचून की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने नाले में पड़े युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भोलेद्र चतुर्वेदी, बजरिया चौकी इंचार्ज उदय सिंह मौके पर पहुंचे।

मां अनीता ने बताया कि शाम करीब सात बजे दुकान मालिक लाला पिंकू को घर से बुलाकर ले गया था। पिंकू जब घर नहीं लौटा तो देर रात तक उसे तलाश किया। दुकान मालिक ने पूछे जाने पर बताया कि पिंकू को मैंने छोड़ दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बीती रात दुकान मालिक से पूछताछ की। घटनास्थल के पास में ही शराब का ठेका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाप्रभारी भोलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao News: जल निगम एक्सईएन ने दो फर्मों पर दर्ज कराई FIR, मानकों काे ताक पर रखकर किया जा रहा कार्य