20 साल से लापता अभिनेता राजकिरण की तलाश कर रहीं हैं सोमी अली, ढूंढने वालों को देंगी इनाम 

20 साल से लापता अभिनेता राजकिरण की तलाश कर रहीं हैं सोमी अली, ढूंढने वालों को देंगी इनाम 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली 20 साल से लापता अभिनेता राज किरण की तलाश कर रही हैं। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता राज किरण पिछले 20 साल से गायब हैं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद राज किरण कहां गए और क्या कर रहे हैं? इसका पता तो उनके परिवार को भी नहीं है। सालों से राज किरण का परिवार उनकी तलाश कर रहा है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी राज किरण को ढूंढने की कोशिश की थी। सोमी अली भी राज किरण को ढ़ूढ रही है।

https://www.instagram.com/p/C_hGMSzvuFM/

सोमी अली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राज किरण का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप के साथ सोमी ने कैप्शन में लिखा, दोस्तों, यदि मुझे कुछ वैध जानकारी मिलती है तो आर्थिक इनाम भी मिलेगा। यह कोई फ्रॉड या स्कैम नहीं है। मैंने दिवंगत मिस्टर ऋषि कपूर जी से वादा किया था कि मैं अभिनेता राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी। मैं उन्हें 20 साल से ढूंढ रही हूं। मैंने खुद के पैसे लगाकर और कई बार अपनी मां से उधार लेकर कई राज्यों में उन्हें ढूंढने गई, जिससे चिंटू जी (ऋषि कपूर) चैन की नींद ले सकें और मैं अपना वादा पूरा कर सकूं। यदि आप में से किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता चले है तो कृपया मुझे मैसेज भेजें। यह सिर्फ यह देखने के लिए है कि क्या वह ठीक हैं और क्या उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत तो नहीं है? 

एक पीड़ित अधिवक्ता के रूप में और 17 वर्षों से अपने संगठन को चलाने के कारण मेरा दिल कभी नहीं रुकता और मैं बस यह जानना चाहती हूं कि क्या वह ठीक हैं? सचमुच यही हम हमेशा से चाहते थे और अब मुझे अपना वादा पूरा करना है। 

ये भी पढ़ें : फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट टली, नई तारीख की जल्द होगी घोषणा...कंगना रनौत ने दिया अपडेट

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता