भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने बुजुर्ग पर बोला हमला : लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने बुजुर्ग पर बोला हमला : लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में पिकअप से भैंस चोरी करने आए आधा दर्जन बदमाशों ने गांव के बाहर स्थित हाता पर जानवरों की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर मार पीटकर मरणासन्न कर दिया। पशुओं की चिल्लाने की आवाज पर जगे ग्रामीणों ने हाता पर जब वृद्ध को नहीं पाया, तो गांव के बाहर टॉर्च लेकर निकल पड़े। लोगों के आने की आहट पर चोर पिकअप लेकर भाग निकले। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।

ग्राम दुर्गापुर निवासी गोकरन पुत्र चेतराम ने बताया कि रोज की तरह बीती रात को गांव के बाहर स्थित हाता पर जानवरों की रखवाली के लिए लेटा हुआ था। देर रात किसी के आने की आहट सुनकर नींद खुल गयी। जब टॉर्च लगाकर देखा तो बैरिकेटिंग हेतु रस्सी से बंधी बल्लियां खुली हुई थीं। शक होने पर सड़क की ओर बढ़ा, तभी पीछे से अज्ञात नकाबपोश लोगों ने दबोच लिया। मारते पीटते व रोड पर घसीटते हुए गांव के बाहर लगे पीपल के पास खड़ी अपनी पिकअप के पास ले जाकर पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। हाता पर बंधे जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जगे ग्रामीणों ने जाकर देखा तो उसे नहीं पाया।

तभी खोजने के लिए गांव के बाहर निकल पड़े। टार्च की लाइट व ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर अज्ञात बदमाश पिकअप पर सवार होकर हाईवे की ओर भाग निकले। प्रार्थी लड़खड़ाते हुए गिरते पड़ते जंगल से जब मार्ग पर आया तो ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने पर वह निष्प्रयोज मिले। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सीसीटीवी कैमरे संचालित होते तो घटना कारित करने वाले अपराधियों की पहचान हो सकती थी।

यह भी पढ़ें- डीजीपी कार्यालय में तैनात दरोगा के बेटे को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौत

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत