गौशाला की बदतर हालत का वीडियो वायरल होने पर जागे जिम्मेदार

तारुन की बैसूपाली गौशाला का मामला, दो गोवंशों की हुई मौत

गौशाला की बदतर हालत का वीडियो वायरल होने पर जागे जिम्मेदार

हैदरगंज,अयोध्या,अमृत विचार। गोवंशों के रखरखाव और बचाव के लिए सरकार ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए से गौशालाओं का निर्माण करा रही है। तो वहीं एक गौशाला  का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद खुल गई तथा आनन-फानन में गौशाला पहुंचकर निरीक्षण करने लगे। 

मामला तारुन ब्लॉक अंतर्गत बनी ग्राम पंचायत बैसूपाली गोवंश आश्रय स्थल का है। जहां प्रेम यादव नाम का एक शख्स गौशाला पहुंचकर तड़प तड़प कर मर रहे गोवंशों की हालात का एक वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के मुताबिक चरही में कई दिनों से भूसे का सूखा चारा पड़ा रहने से उसमें कीड़ा पड़ गया था। जिसकों खाने से दो गोवंशों की  तड़प तड़प कर मौत हो गई। वहीं दो गोवंश बीमार अवस्था में तड़प रहे थे। इसकी जानकारी जिम्मेदारों को होने पर तुरंत मंगलवार की देर शाम लगभग 7 बजे खंड विकास अधिकारी बीकापुर व पशु चिकित्सा अधिकारी तारुन राज सिंह गौशाला पहुंचे और निरीक्षण करने में जुट गए। इस संबंध में पूछे जाने पर तारुन का प्रभार देख रहे वीडीओ हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि कुछ पशु बीमार थे। जिनमें दो गोवंश मृत अवस्था में मिले हैं। जिनका पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज पशु चिकित्सा अधिकारी राज सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आरोप लगाने से पहले ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म तो जान लेते, अखिलेश का सीएम योगी पर तंज 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे