सीतापुर: महोली और हरगांव में रेप और छेड़छाड़, अलग-अलग स्थानों पर हुई वारदातें...केस दर्ज

हरगांव कस्बे में हुई वारदात में वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर: महोली और हरगांव में रेप और छेड़छाड़, अलग-अलग स्थानों पर हुई वारदातें...केस दर्ज

सीतापुर, अमृत विचार। जिले के दो स्थानों पर नाबालिग के साथ वारदातें हुई। हरगांव में दस वर्षीय बालिका के साथ गलत हरकत करने वाला 70 साल का वृद्ध निकला। वारदात कैमरे में कैद होते ही वायरल हो गई। ऐसे में तत्काल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, महोली इलाके में एक किशोरी के साथ गन्ने के खेत में जबरन दुष्कर्म हुआ। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की है।

हरगांव थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बालिका घर से निकलकर दुकान पर सामान लेने गई थी। 70 वर्षीय दुकानदार ने पहले उसे सामान दिया, फिर टॉफी का लालच दिया। करीब बुलाकर गलत हरकत की, इसी वारदात को आसपास के किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और फिर उसे वायरल कर दिया। वहीं, महोली इलाके के एक गांव में किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान खेत के करीब रुस्तमनगर निवासी आरोपी युवक गोलू मिल गया। 

पीड़िता के मुताबिक, किशोरी को जबरन गोलू खेत में घसीट ले गया, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। पीड़िता को बिगड़ी हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया। एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि हरगांव में हुई वारदात से जुड़े वीडियो का संज्ञान लेते हुए 70 वर्षीय आरोपी अनवर खां पुत्र अकबर खां को गिरफ्तार कर लिया गया है। महोली इलाके में हुई घटना को लेकर भी पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। महोली इलाके की पीड़िता को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

ये भी पढ़ें- Sitapur encounter: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल

ताजा समाचार

Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की