लखीमपुर खीरी:बेकाबू होकर बाइक गड्ढे में गिरी, सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत

पीलीभीत के पूरनपुर के रहने वाले थे मामा-भांजे, रिश्तेदारी में जाते वक्त हादसा

लखीमपुर खीरी:बेकाबू होकर बाइक गड्ढे में गिरी, सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत

मैलानी, अमृत विचार। रिश्तेदारी में पलिया आ रहे मामा-भांजे की बाइक मैलानी से भीरा के बीच जंगल में अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं।

हादसा सोमवार की देर शाम हुआ। पीलीभीत जिले के पूरनपुर निवासी शंभूलाल (55) पुत्र जीवनलाल अपने भांजे गजरौला (पीलीभीत) निवासी दिनेश कुमार (40) पुत्र नन्हेंलाल के साथ बाइक पर सवार होकर पलिया रिश्तेदारी में नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मैलानी से भीरा के बीच जंगल में वन विभाग के बैरियर से एक किलोमीटर दूर बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और बाइक रोड के किनारे  खंती में जा गिरी। खंती में पानी भरा होने से बेहोशी की हालत में दोनों पानी में ही पड़े रहे। आने जाने वाले राहगीरों ने पानी में गाड़ी का इंडिकेटर जलते देखा तो वह लोग पास पहुंचे तो दोनों युवक बाइक के पास पानी में बेहोशी की हालत में पड़े थे। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी बांकेगंज भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी बांकेगंज भेजा था। गाड़ी के नंबर और मोबाइल के जरिये घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बांकेगंज पहुंचकर दोनों मृतक की पहचान दिनेश पुत्र नन्हेंलाल और शंभूलाल पुत्र जीवनलाल के रूप में की है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी साजिद हसन ने बताया कि रात में वन कर्मियों की रोड पर ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे जंगली जानवर भी सेफ रह सकें। आने जाने वाले राहगीरों को भी जंगल में कोई परेशानी न हो। जंगल में हादसा होते ही वनकर्मी फौरन पहुंच गये थे।

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी