नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जारी की 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची

नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जारी की 1282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति की मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1,282 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई।

चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं के ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव कार्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं उनकी संख्या 145 हैं, 97 अधिवक्ताओं ने अन्य राज्य की बार काउंसिल से अपना रजिस्ट्रेशन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र नहीं दिया है।

इन अधिवक्ताओं के लिए विकल्प है कि यदि वे मतदान के दिन अपना ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र व बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड में ट्रांसफर का प्रमाण पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें मतदान का अधिकार दिया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि 4-5 सितंबर को सुबह 11 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। इस दौरान अंजली भार्गव,  राजेश शर्मा,  गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल,  राजकुमार सिंह, विशाल मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया,  ममता जोशी, करन आनन्द, पकंज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्डा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, वन्दना सिंह, सैयद काशिफ जाफरी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए