बहराइच: भाजपा विधायक ने अपने पूर्व गनर से बताया जान का खतरा, दर्ज कराया केस

बोले जब एमएलए ही नहीं सुरक्षित तो जनता कहां रहेगी

बहराइच: भाजपा विधायक ने अपने पूर्व गनर से बताया जान का खतरा, दर्ज कराया केस

बहराइच, अमृत विचार। जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना में की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। विधायक की तहरीर पर थाना हरदी में 350 व 351(3) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में विधायक ने कहा है कि मेरे पूर्व गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी। वहां पर मौजूद अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था।

WhatsApp Image 2024-09-03 at 10.31.07_2ec3ec91

उन्होंने कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधायक द्वारा आरोप लगाने और हेड कांस्टेबल पर केस दर्ज करवाने को लेकर एक बार फिर मामला गर्मा गया है।

ये भी पढ़ें- ग्रामीणों की सुरक्षा में लगीं पुलिस की सात टीम : एडीजी

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत