Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर...ई बसों के लिए बनाए जा रहे 50 से अधिक नए रूट, इन रूटों पर हो रहा विचार

हलीम कालेज चौराहा चमनगंज से बाबूपुरवा होते हुए मछरिया तक नए रूट पर विचार

Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर...ई बसों के लिए बनाए जा रहे 50 से अधिक नए रूट, इन रूटों पर हो रहा विचार

कानपुर, अमृत विचार। शहरवासियों के लिए खुशखबरी है, जल्द ही 150 ई बसें कानपुर को मिलने वाली हैं, ऐसे में कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सविर्सेज लिमिटेड ने नए रूट का चयन एवं उनपर बसों का चलाने की योजना बनानी शुरु कर दी है। कई नए रूट पर मंथन चल रहा है जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जायेगा।

शहर के कई ऐसे घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं, जहां के लोग शहर के बाहरी क्षेत्रों में जाकर बस गये हैं जैसे चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, इफ्तिखाराबाद, नई सड़क, पेचबाग, दादा मियां चौराहा, कर्नलगंज, बजरिया आदि। इन क्षेत्रों के लोगों ने मछरिया, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, बूढ़पुर, आवास विकास आदि क्षेत्रों में अपना आशियाना बना लिया है लेकिन संसाधन की भारी कमी है।

चमनगंज से यदि कोई मछरिया जाता है तो पहले चमनगंज से घंटाघर पहुंचता है, वहां से किदवई नगर चौराहा के लिए साधन करता है और फिर वहां से तीसरा साधन पकड़कर मछरिया पहुंचता है, ऐसे में ई बस की टीम सर्वे कर रही है कि इस रूट पर कितने लोगों को प्रतिदिन आना जाना है।

यदि यात्रियों की संख्या ठीक हुई तो चमनगंज के हलीम कालेज चौराहा से टाटमिल, बाकरगंज, चालीस दुकान, श्याम नगर होते हुए मछरिया चौराहा जामा मसिज्द तक ई बस चलेगी। इसी प्रकार घंटाघर से अफीमकोठी, जूही पुल ढाल होते हुए बारादेवी, नौबस्ता होते हुए गल्ला मंडी तक बस चलाई जायेगी। इसी प्रकार घंटाघर से नौबस्ता होते हुए घाटमपुर, जहानाबाद के लिए भी बसें चलेंगी। 

नए रूट पर मंथन चल रहा है, नई बसें आने के पहले ही रूटों का चयन हो जायेगा। किस रूट पर यात्रियों का कितना लोड है, इसका सर्वे चल रहा है, जल्द ही नये रूटों पर बसें चलेंगी।- डीवी सिंह, निदेशक, कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड

ये भी पढ़ें- Kanpur: सौम्या खंडेलवाल को चांसलर गोल्ड मेडल, HBTU ने मेडल धारकों के नाम किए घोषित...इस दिन मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह

ताजा समाचार

Stock Market : शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 224 अंक चढ़ा
Ayodhya News : सदियों याद किया जाता रहेगा नर्वदेश्वर बाबू का संघर्ष 
कासगंज: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं...हो जाएं बिल्कुल टेंशन फ्री और यहां करें कॉल
Kannauj: 135 फरियादी असंतुष्ट तो 77 में लग गई स्पेशल क्लोज रिपोर्ट, पहली से नौ जनवरी तक आईजीआरएस के निस्तारण की हकीकत
कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान