हरदोई: साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए 3.37 लाख रुपये

हरदोई: साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए 3.37 लाख रुपये

हरदोई। साइबर क्राइम ने आन-लाइन की गई धोखाधड़ी के 3 लाख 37 हज़ार 490 रुपये वापस कराए है। एसपी नीरज कुमार जादौन की गाइड लाइन पर साइबर क्राइम सेल ने कड़ा एक्शन लिया है। साइबर क्राइम ने आन-लाइन की गई धोखाधड़ी के मामले में रविवार को कोतवाली शहर के 40 हज़ार, टड़ियावां थाने के 97 हज़ार 490 और शाहाबाद कोतवाली के 2 लाख रुपये वापस कराए है। 

एसपी जादौन का कहना है कि पब्लिक को साइबर क्राइम के बारे में पूरी तरह से जागरूक किया जा रहा है। पब्लिक जागरूक होगी,तभी पुलिस बड़ी आसानी से क्राइम कंट्रोल कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-Paris Paralympics 2024: PM मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से संवाद कर दी बधाई, कहा- आप पर देश को है गर्व