कासगंज: सोमवती अमावस्या पर श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, बच्चों के कराए मुंडन संस्कार

कासगंज: सोमवती अमावस्या पर श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, बच्चों के कराए मुंडन संस्कार

सोरोंजी/कासगंज, अमृत विचार। सोमवती अमावस्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। सोमवार भोर की किरण के साथ शुरू हुआ गंगा स्नान देर शाम तक जारी रहेगा। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर हर हर गंगे के साथ डुबकी लगाकर बच्चों के मुंडन संस्कार एवं पूजा अर्चना की। सोमवती अमावस्या की पूर्व संध्या पर रविवार से ही गंगा घाटों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के स्नानार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। 

सोमवार की सुबह भोर की किरण के साथ ही श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा मैया की पूजा अर्चना की। दुग्ध और जलाभिषेक कर चूनर ओढ़ाई। पितरों को तर्पण किया। बच्चों के मुंडन संस्कार कराए। सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा गंगा घाट, पटियाली के कादरगंज गंगा घाट एवं कछला गंगा नदी के घाट पर स्नानार्थियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

cats

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने कुष्ठ रोगियों को भोजन कराया। जरूरतमंदों को कंबल, अन्न, खाद्य सामग्री दान देकर पुण्य कमाया। घरों में भी महिलाओं ने उपवास रखा और पूजा अर्चना की। महिलाओं ने तुलसी, बरगद, पीपल के वृक्षों का पूजन किया। परिवार के कल्याण की कामना की।

घाटों पर रही तैनात पुलिस

सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा गंगा घाट, पटियाली के कादगरंज गंगा घाट एवं कछला घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए नाव और तैराकों को भी तैनात किया गया है। कासगंज से लेकर कछला तक मार्गों पर पुलिस पिकेट तैनात है। वहीं पुलिस की मोबाइल गाड़ियां भी गश्त कर रही है। 

cats

वाहनों का रहा दबाव, नहीं लगा जाम

कासगंज से लेकर कछला तक स्नानार्थियों के वाहनों का दबाव है,  लेकिन यातायात पुलिस द्वारा वाहनों के मार्ग डायवर्ट करने से जाम की स्थिति नहीं बनी। सोरों कस्बे में कासगंज गेट पर जाम की स्थिति देखी गई, लेकिन लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती रही।

यह भी पढ़ें:-UP PPS Transfer: 37 अपर पुलिस अधीक्षक इधर से उधर ,DSP से पदोन्नत हुए अधिकारियों का भी हुआ तबादला