बहराइच: 20 घंटे से मोतीपुर तहसील की बिजली हुई गुल, गर्मी से परेशान हुए लोग
उपकेंद्र का केबल ब्लास्ट होने से आई समस्या, जनरेटर का ले रहे सहारा
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा विद्युत केंद्र हाईवे के पीछे स्थित आपूर्ति केबल शनिवार शाम को बलास्ट कर गया। जिसके चलते रविवार दोपहर में भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी। मोतीपुर तहसील 100 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं।
नानपारा बहराइच मार्ग के किनारे मिहीपुरवा को आपूर्ति देने वाली विद्युत उपकेंद्र स्थित है। इस केंद्र से मोतीपुर तहसील के 100 से अधिक गांवों को बिजली आपूर्ति दी जाती है। शनिवार शाम को चार बजे अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लोगों ने रूटीन कटौती समझा, लेकिन देर रात में उपभोक्ताओं को पता चला कि केबल में फॉल्ट है।
उपकेंद्र के पीछे मुख्य सप्लाई की केबल में ब्लास्ट हो गया। इससे पूरे तहसील क्षेत्र के गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। किसी तरह गर्मी में लोगों ने रात काटी। सुबह बिजली का इंतजार करने लगे। लेकिन बिजली विभाग द्वारा फाल्ट सही नहीं किया जा सका। जिसके चलते पूरे तहसील की दो लाख से अधिक आबादी बिजली और पानी के लिए परेशान दिखीं। कोई जनरेटर तो कोई सौर ऊर्जा का सहारा लेता दिखा।
85 प्रतिशत हुआ काम
रात में हाई टेंशन लाइन को मिलने वाली आपूर्ति की केबल में ब्लास्ट हो गई थी। जिसका काम जिला मुख्यालय से बुलाई गई टीम द्वारा किया गया है लगभग 85% कम हो गया है शेष काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी-मुबीन खान अवर अभियंता
ये भी पढ़ें- बहराइच में फिर भेड़िये ने किया हमला, मासूम और बुजुर्ग को बनाया निशाना