हल्द्वानी: युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश, मुकदमा
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर उसे धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी निवासी एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसकी बेटी तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है।
पति से तलाक होने के बाद बेटी उनके साथ ही रहती है। आरोप है कि गौरव कश्यप नामक युवक ने उनकी बेटी से सोशल मीडिया पर पहचान कर ली और बाद में बेटी के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी भी बना दी। वह उनकी बेटी के फोटो एडिट करके उस फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शादी का दबाव बनाने लगा।
शादी से इनकार करने पर ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग रख दी। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज हो गया है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।