बाराबंकी: विधवा को देवर ने सहयोगियों संग पीटा, केस दर्ज

पुलिस ने शुरु की जांच

बाराबंकी: विधवा को देवर ने सहयोगियों संग पीटा, केस दर्ज

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। घर में रह रही विधवा महिला को उसके देवर ने अपने सहयोगियों के साथ पिटाई कर दी। पीडि़त महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला पचघरा निवासी रीता देवी के पति अनिल कुमार की दो वर्ष मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह अपना पारिवारिक हक पाने के लिए भाग दौड़ कर रही थी। 

इस दौरान उसके ससुर मुनेश्वर प्रसाद की भी मौत हो गई। ससुर की मौत के पश्चात उसके देवर आशीष कुमार यादव ने एक वरासत का वाद दाखिल किया था। जिस पर विधवा रीता देवी ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद से वह उसी घर में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। 

आरोप है कि शनिवार की सुबह उसका देवर आशीष कुमार व ननद ममता यादव सहयोगी रामू यादव, अरविन्द आदि के साथ उसको लाठी-डन्डों से पीटकर घर से भगाने लगे। विरोध करने पर उसको ओर मारा पीटा। यह देख आस पडो़स के लोग एकत्रित हो गये।

 पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में बंटवारे को लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें : Rajkummar Rao Birthday : शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी...राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर रिलीज किया फिल्म 'मालिक' का पोस्टर