Hamirpur: बाबा की मौत के बाद शुरू हुआ पुश्तैनी संपत्ति का विवाद; युवक ने दी जान, पत्नी ने लगाया इन लोगों पर हत्या का आरोप...

Hamirpur: बाबा की मौत के बाद शुरू हुआ पुश्तैनी संपत्ति का विवाद; युवक ने दी जान, पत्नी ने लगाया इन लोगों पर हत्या का आरोप...

हमीरपुर (सुमेरपुर), अमृत विचार। पुश्तैनी जमीन पर चाचा की बदनीयती से आहत होकर भतीजे ने शनिवार तड़के गांव बाहर ट्रांसफार्मर के सपोर्ट वायर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों की नजर फंदे से लटके युवक पर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 

बताते हैं कि युवक के 80 वर्षीय बाबा लखना की शुक्रवार को मौत हो गई थी। शाम को दाह संस्कार के बाद परिवार में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर कलह शुरू हो गई थी। थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी लखना के तीन पुत्र रामबहोरी खंगार, कालीचरण और गयाप्रसाद हैं। 

रामबहोरी और गयाप्रसाद मानसिक रूप से कमजोर हैं। इनके पिता लखना के नाम 30 बीघा जमीन थी, जिसमें लखना ने 20 बीघा जमीन का बैनामा अपने पुत्र कालीचरण के नाम पहले ही कर दिया था। शुक्रवार को लखना की मौत और दाह संस्कार के बाद शाम को पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर कालीचरण और रामबहोरी के इकलौते पुत्र प्रमोद (32) के बीच विवाद शुरू हो गया।

पत्नी सुमन ने बताया कि इसी विवाद के कारण पति प्रमोद मानसिक तनाव का शिकार हो गए और उन्होंने शनिवार तड़के गांव के बाहर ट्रांसफार्मर के सपोर्ट वायर में लोअर के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रमोद की पत्नी सुमन के साथ बेटी रीतिका (8) और प्रीतिका (6) हैं।

पत्नी सुमन ने चचिया ससुर कालीचरण, चचिया सास शकुंतला और चचेरे देवर दीपक पर प्रमोद की हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पीड़िता ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने की तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: सामूहिक हत्याकांड में दो दोषियों को मिला आजीवन कारावास

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत