रामपुर : आभूषण बनाने वाले कारीगर ने फंदे पर लटक कर दी जान
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौकी हजियानी का मामला
रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आभूषण बनाने वाले कारीगर ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। इस बीच मृतक के परिचित भी अस्पताल पहुंच गए।
पश्चिमी बंगाल के जिला वर्धमान के गांव निजामपुर निवासी 28 वर्षीय मुख्तार अली कई वर्ष से कोतवाली थाना क्षेत्र के मिस्टनगंज में श्यामो देवी धर्मशाला के पास रहने वाले डॉक्टर इमरान के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह घर में ही दो नौकरों के साथ मिलकर सोने-चांदी के आभूषण बनाकर सराफा कारोबारियों को देते थे। बताया जा रहा है कि रात को काम करने के बाद वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चे के साथ सो गया। सुबह 10 बजे उसकी पत्नी की आंख खुलीं तो पति का शव को कमरे के बाहर पड़े टीन शेड में लगे कुंडे में लटका देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
15 दिन पहले ही घर से लौटा था परिवार
आसपास के लोगों ने बताया कि मुख्तार अली अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ 2 माह पहले अपने पैतृक गांव गया था। वह अपने परिवार के साथ 15 दिन पहले ही लौटकर आया था। बताया जाता है कि मुख्तार काफी समय से बीमार था। अपना इलाज कराने के लिए ही वह पैतृक गांव गया था।
काफी समय से युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। 2 माह पहले मृतक अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव गया था। वहां युवक का इलाज भी कराया गया था। मानसिक असंतुलन भी आत्महत्या की वजह हो सकती है।- पवनवीर राणा, इंस्पेक्टर, कोतवाली
ये भी पढ़ें : रामपुर : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी से की मारपीट, दिया तलाक...7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट