रुद्रपुर: राजकीय मार्गों पर निजी बसों को परमिट न देने समेत उठाई कई मांग
रुद्रपुर, अमृत विचार। 13 राजकीय मार्गों पर निजी बसों को परमिट जारी न करने, चालक परिचालकों के नियमितीकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों की रोडवेज स्टेशन परिसर स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजकीय मार्गों पर निजी बसों को परमिट जारी न किया जाए। इससे निगम की आय प्रभावित होगी। इसके अलावा वक्ताओं ने निगम के तहत कार्यरत सभी चालक-परिचालकों को नियमितीकरण करने, निगम के चालक-परिचालकों की तरह ही अनुबंधित बसों के चालक-परिचालकों का भी सत्यापन करने की मांग की।
इसके अलावा अनुबंधित बसों के चालकों का सत्यापन करने, देहरादून के आईएसबीटी में हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए अनुबंधित बसों को रोडवेज स्टेशन परिसर में खड़ी नहीं होने देने, निगम की बसों की संख्या बढ़ाने, स्टेशन परिसर में सफाई की व्यवस्था करने और बगैर मानक के चल रही डग्गामार बसों व मैजिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए डिपो के एआरएम, एआरटीओ के साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों को लेकर छापेमारी अभियान चलाने की मांग की गयी। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, मंत्री गोपेश्वर श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रथम बलदेव सिंह, द्वितीय मनिंदर सिंह, संरक्षक हरीश जोशी, सोहन लाल गुप्ता, शाखा अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, मंत्री अनिल ठाकुर, कार्यशाला अध्यक्ष रंजीत कौर, मंत्री शशिभूषण, उपाध्यक्ष धर्मपाल कंपोज, संयुक्त मंत्री प्रीतम दास, कृष्ण गोपाल आदि मौजूद रहे।