सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर सॉल्व कराने के नाम पर ठगी, दीवान के बेटे सहित दो गिरफ्तार
सेंधमारी से पहले एसटीएफ के हत्थे चढ़े ठगी के आरोपी
प्रतापगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वालों को लेकर पुलिस अलर्ट रही। पेपर साल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़कर एसटीएफ की टीम ने मानिकपुर पुलिस के हवाले कर दिया। एसटीएफ यूनिट प्रयागराज द्वारा पकड़े गए युवकों में शुभम सोनकर पुत्र दिलीप कुमार प्रयागराज के मुंडेरा का रहने वाला है।
वह मानिकपुर में अपने नाना सतीश सोनकर निवासी मीरगढ़वा के यहां रहा करता था। उसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में फतेहपुर जनपद में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। उसके दो बहनें हैं। जबकि दूसरा युवक पवन पाल पुत्र जगन्नाथ जौनपुर के कमासिन का रहने वाला है। उसके पास से सिपाही भर्ती परीक्षा के कई अभ्यर्थियों के प्रवेश एवं परीक्षा से जुड़े अन्य कागजात बरामद हुए हैं।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बोर्ड ऑफिस का बाबू सरगना है। मानिकपुर थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि शुभम सोनकर का किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड यहां पर नहीं है। पकड़े गए दोनों युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।
प्रतापगढ़
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 31, 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वालों को लेकर पुलिस अलर्ट
पेपर साल्व कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पकड़कर STF की टीम ने मानिकपुर पुलिस के हवाले#Pratapagadh #Video #UPPolice UPPolice pic.twitter.com/bYjWWyTr3V
ये भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डम्फर से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत, परिचालक घायल