मुरादाबाद : 1300 रुपये में मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत से करें सफर, रेलवे ने जारी की किराया सूची

शनिवार को उद्घाटन के बाद एक सितंबर से नियमित होगा संचालन

मुरादाबाद : 1300 रुपये में मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत से करें सफर, रेलवे ने जारी की किराया सूची

मुरादाबाद,अमृत विचार। मेरठ से लखनऊ के लिए शनिवार को शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन एक सितंबर से किया जाएगा। उससे पहले रेलवे प्रशासन ने वंदे भारत ट्रेन की किराया सूची जारी कर दी है। यात्री मेरठ से लखनऊ तक 1355 रुपये में आरामदायक सफर कर सकेंगे। जबकि लखनऊ से मेरठ तक का किराया 1300 रुपये निर्धारित किया है। जबकि कैटरिंग चार्जेस की वजह से दोनों ओर के किराये में अंतर रहेगा। वंदे भारत ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास समेत 439 सीटें हैं।

शनिवार को मेरठ स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को दोपहर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री इसकी वर्चुअल शुरुआत करेंगे। ट्रेन का विधिवत संचालन रविवार एक सितंबर से शुरू होगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की किराया सूची जारी की है। यात्री वातानुकूलित वंदे भारत में 1355 रुपये में मेरठ से लखनऊ के सफर आनंद ले सकेंगे। मेरठ से दो सितंबर को चलने वाली ट्रेन (22490) में एक्जीक्यूटिव क्लास में किराया 2415 रुपये निर्धारित किया गया है।

मेरठ से मुरादाबाद तक चेयरकार में 610 रुपये व मुरादाबाद से लखनऊ तक 1160 रुपये किराया अदा करना होगा। एक सितंबर को लखनऊ से चलने वाली वंदे भारत का मेरठ तक किराया चेयरकार में 1300 रुपये रहेगा। इसी क्लास में लखनऊ से मुरादाबाद तक 880 रुपये और मुरादाबाद से मेरठ तक 710 रुपये किराया लगेगा। जबकि मुरादाबाद से बरेली का किराया चेयरकार में 550 रुपये व एक्जीक्यूटिव क्लास में 980 रुपये रहेगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेरठ से मुरादाबाद वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:30 बजे आएगी। इसके स्वागत कार्यक्रम के साथ ही ट्रेन को बरेली के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेन का बरेली में भी स्वागत कार्यक्रम रखा है। रविवार से ट्रेन का नियमित संचालन होगा।

वंदे भारत ट्रेन के किराया एक नजर में

  • लखनऊ से मेरठ (22489)- चेयरकार 1300 और एग्जीक्यूटिव क्लास 2365
  • लखनऊ से मुरादाबाद चेयरकार 880 व एग्जीक्यूटिव क्लास 1710
  • मुरादाबाद से मेरठ चेयरकार 710 व एग्जीक्यूटिव क्लास 1195
  • मेरठ से लखनऊ (22490) चेयरकार 1355 व एग्जीक्यूटिव क्लास 2415
  • मेरठ से मुरादाबाद चेयरकार 610 व एग्जीक्यूटिव क्लास 1110
  • मुरादाबाद से लखनऊ चेयरकार 1160 व एग्जीक्यूटिव क्लास 2005

ये बी पढ़ें : मुरादाबाद : लव जिहाद का शिकार हुई युवती, तंत्र विद्या कर किया दुष्कर्म...धर्मांतरण से इनकार पर गर्भपात कराकर छोड़ा

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें