लखनऊ: पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

लखनऊ: पुलिस भर्ती के चौथे दिन 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 67 जिलों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को प्रदेश के 67 जिलों में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की गयी, जबकि 22 आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया।इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये।हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया।वहीं इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये।हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी।

नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही।परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को पुलिस ने 19 एफआईआर दर्ज की जबकि 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।इनमें तीन एफआईआर सहारनपुर में दर्ज की गयी जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ : प्रश्न का सही उत्तर न देने पर चौथी के छात्र का टेबल पर लड़ाया सिर

ताजा समाचार

क्षमा करना और मांगना दोनों ही सर्वश्रेष्ठ : दिगंबर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ पर्युषण पर्व
टनकपुर: स्वाला के पास भारी मलबा व पत्थर आने से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
एशियाई खेलों की पदक विजेता Kiran Baliyan डोप जांच में विफल, बजरंग पूनिया निलंबित खिलाड़ियों की सूची से गायब 
जंगली जानवर ने दो लोगों व मवेशी पर बोला हमला : सीएचसी पर हुआ घायलों का इलाज, कांबिंग जारी
हल्द्वानी: DIBER का वेटर चरस तस्कर, सुपरवाइजर है हैंडलर
लखनऊ: ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, योगी सरकार के खिलाफ प्रदेश के 18 मंडलों में किया प्रदर्शन