Unnao: सिपाही भर्ती में चौथे दिन इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा...स्टेशन पर लगी अभ्यर्थियों की भीड़

Unnao: सिपाही भर्ती में चौथे दिन इतने परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा...स्टेशन पर लगी अभ्यर्थियों की भीड़

उन्नाव, अमृत विचार। जिले के सभी 9 केन्द्रों पर चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन दो पालियों में पुलिस व प्रशासन की सख्त कड़ी नजर रही। दोनों पालियों में कुल 6048 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमे 4709  परीक्षार्थियों परीक्षा देने आए। वहीं 1339 परीक्षार्थी केन्द्रों पर परीक्षा छोड़ दी। सभी केंद्रों पर सेक्टर व जोनल मजिस्टे्रटों की टीमें लगीं रही । 

बता दें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को चौथे दिन सभी 9 केंद्रों पर सुबह पाली की परीक्षा 10 से दोपहर 12 बजे तक रही। जिनमें  3024 में 2354 अभ्यर्थी परीक्षा देने आये, वही  670 परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 से 5 बजे तक हुई। इसमें 3024 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 2355 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। 669 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 

हर केन्द्रों पर नकलविहीन सकुशल परीक्षा कराने के लिए अधिकारी व पुलिस प्रशासन केन्द्रों पर मौजूद रहा। वहीं पुलिस लाइन में बने कन्ट्रोल रूम में अधिकारी केन्द्रों पर नजर रखें रहे। परीक्षा छुटते पर शहर में भीड़ ही भीड़ सडक पर नजर आई। वहीं रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर जन सैलाब रहा। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी तैनात रही।

यह भी पढ़ें- Kanpur: प्रपत्रों से छेड़छाड़ कर सिपाही परीक्षा देने आए 3 अभ्यर्थी गिरफ्तार, आरोपियों ने इस तरह की थी जालसाजी...