बाराबंकी: विराट कवि सम्मेलन में जमकर बही काव्य की रसधार, कवियों ने बांधा समां, जमकर ठहाके भी लगे

बाराबंकी: विराट कवि सम्मेलन में जमकर बही काव्य की रसधार, कवियों ने बांधा समां, जमकर ठहाके भी लगे

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के पावन अवसर पर अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कृष्ण जन्माष्टमी समिति अमोली कला द्वारा किया गया। समाजसेवी सूर्य प्रकाश अवस्थी उर्फ राहुल व संरक्षक शशिकांत मिश्रा ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लखनऊ से आयीं कवित्री शशि श्रेया ने वीणा वादिनी की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। इसके बाद काव्य की रसधार बही।

लखीमपुर खीरी से आए ओज कवि अनिल अमल ने इसी तरह देश धर्म पर फिर से कोई संकट अब स्वीकार नहीं, सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। हरदोई के कवि प्रख्यात मिश्रा ने वीर रस में जैसे ही सुनाया कि राष्ट्र मिलकर लहू मे बहे उम्र भर, मातृभूमि की जय हम कहें उम्र भर, तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा। प्रख्यात हास्य कवि विकास बौखल ने मोदी जी किसानों की दोगुनी आय कर रहे, हेमा मालिनी जी गेहूं काट रही खेत में, सुनाकर लोगों को खूब हंसाया।

प्रदेश की राजधानी दिल्ली के कवि सुनहरी लाल तुरन्त की बाबा बन जा बेटा अब तू, भज गोबिंदम हरे-हरे,पंक्तियों को खूब सराहा गया। इसी तरह अद्वितीय प्रतिभा के धनी कवि नीरज पांडेय के संचालन में कवित्री वंदना, प्रख्यात मिश्रा, नवल सुधांशु, मृत्युंजय बाजपेई, दिव्यांशु अवस्थी आदि कवियों ने विविध रस के माध्यम से श्रोताओं को अहलादित किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राम शरण पाठक, अध्यक्ष रामजी दीक्षित, दुर्गा शंकर मिश्र, शिवम मिश्र, पंकज शुक्ल, चंद्रकांत मिश्र, अनिल शुक्ल, रितेश मिश्र, रोहित मिश्र, अनुपम शुक्ल, सौरभ मिश्र, आशीष, गोपी दीक्षित यशी व राखी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा अतिथियों का पुष्प माला व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें:-विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या के मामले में एनआईए ने की पंजाब में छापेमारी