बरेली : उर्स और पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार: उर्स और पुलिस भर्ती की वजह से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने और ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया है।
04520 सहारनपुर-लखनऊ परीक्षा स्पेशल शुक्रवार शाम 6:20 बजे सहारनपुर से चलकर 11:12 बजे बरेली और 2:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उर्स के दौरान 29 अगस्त से 05125 इज्जतनगर-काशीपुर उर्स स्पेशल दोपहर 1:45 बजे इज्जतनगर से चलेगी और शाम 5:46 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वहीं 30 अगस्त को सहारनपुर से लखनऊ (04520) स्पेशल चलेगी। इन ट्रेनों का बरेली जंक्शन समेत 14 स्टेशनों पर ठहराव किया जाएगा। 30 और 31 अगस्त को 04324-04323 योगनगरी ऋषिकेश- बालामऊ स्पेशल ट्रेन, 04321-04322 हरदोई-दिल्ली स्पेशल और 04317-04318 सहारनपुर-बालामऊ स्पेशल ट्रेनों का भी ठहराव बरेली जंक्शन पर होगा।
पुराना बस अड्डा बंद, सेटेलाइट से चलेंगी बसें
उर्स में जायरीन की अधिक संख्या होने की वजह से पुराने बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। गुरुवार की शाम से ही सेटेलाइट बस अड्डे से अगले तीन दिन के लिए रोडवेज बसें चलेंगी। बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार उर्स के पहले दिन ही भीड़ की वजह से पुराने बसे अड्डे से बसों के संचालन में दिक्कत हो रही थी। इसकी वजह से शाम 4 बजे से सेटेलाइट बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू कर दिया गया।