बहराइच: बीसी संचालक पर बदमाशों ने रॉड से किया हमला, तमंचे दिखाकर लूटे साढ़े तीन लाख

बहराइच: बीसी संचालक पर बदमाशों ने रॉड से किया हमला, तमंचे दिखाकर लूटे साढ़े तीन लाख

बहराइच, अमृत विचार। पंजाब नेशनल बैंक के बीसी संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने पहले रॉड से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद कट्टे की नोक पर साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की। सभी नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए। घायल बीसी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आदमपुर निवासी रहमत अली पंजाब नेशनल बैंक का बीसी संचालक है। वह जरवल रोड में बीसी का संचालन करता है। गुरुवार शाम सवा सात बजे वह केंद्र बंद कर घर के लिए निकला। लखनऊ मार्ग पर स्थित एक ढाबा से पैसे लिया। इसके बाद उसने सब्जी खरीदा। इसके बाद वह घर जाने लगा। रात 8.30 बजे के आसपास झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के निकट बाइक सवार तीन लोग आए।

सभी ने बीसी संचालक पर रॉड से हमला कर दिया। संचालक के गिरते ही सभी ने कट्टा कनपटी पर लग दी। इसके बाद 3.50 लाख रूपये भरा बैग लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद आए लोगों को बीसी संचालक को सीएचसी मुस्तफाबाद में पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक बृज प्रसाद ने अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किया। घायल का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-संभल: डीडीए के रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या, दूसरी पत्नी पर आरोप, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना