काशीपुर: पुराने वाहनों की नंबर प्लेट नहीं मिलने से वाहन स्वामी परेशान

काशीपुर: पुराने वाहनों की नंबर प्लेट नहीं मिलने से वाहन स्वामी परेशान

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में 2020 से पुराने वाहन स्वामियों की एचआरएफसी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरटीओ की एचआरएफसी की वेबसाइट में परेशानियों के चलते 2020 से पुराने वाहन स्वामियों के वाहनों की नंबर प्लेट का भुगतान नहीं हो पा रहा है। एचआरएफसी नंबर प्लेट नहीं होने से वाहन स्वामियों को चालान आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

काशीपुर एआरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन सौ से अधिक लोग अपने विभिन्न कार्यों के लिए पहुंचते हैं। इनमें लाइसेंस, फिटनेस, चालान का भुगतान समेत अन्य काम शामिल हैं। वहीं विगत एक सप्ताह से 2020 से पुराने वाहन संचालित करने वाले व्यावसायिक व व्यक्तिगत वाहन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पुराने वाहनों की एचआरएफसी नंबर प्लेट नहीं बनने से वाहन स्वामी एआरटीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। एआरटीओ कार्यालय पहुंचे लोगों ने अपने 2020 पुराने वाहनों की नई नंबर प्लेट के लिए एचआरएफसी की वेबसाइट पर नई नंबर प्लेट के लिए पंजीकरण व भुगतान कराया, लेकिन नंबर प्लेट का भुगतान नहीं होने से अब तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।


एचआरएफसी वेबसाइट में नए वेंडरों को जोड़ा जा रहा है। इसके चलते कुछ परेशानियां सामने आ रही है। वेबसाइट को ठीक करने को लेकर कहा गया है।
-विमल पांडेय, एआरटीओ, काशीपुर।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश