बरेली: आक्रोश...फेस न आने पर एसएसओ को पीटा, सब स्टेशन में की तोड़फोड़

जेई ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली: आक्रोश...फेस न आने पर एसएसओ को पीटा, सब स्टेशन में की तोड़फोड़

बरेली, अमृत विचार। बमनपुरी में फेस न आने पर दो दबंगों ने सब स्टेशन कुतुबखाना में एसएसओ से मारपीट की और तोड़फोड़ की। जेई प्रदीप कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जेई प्रदीप कुमार के मुताबिक सोमवार रात 10:40 बजे बड़ी बमनपुरी में एक फेस नहीं आ रहा था। दो लोग इसकी शिकायत करने के लिए कुतुबखाना उपकेंद्र पर पहुंचे। दोनों ने ड्यूटी पर मौजूद एसएसओ राजकुमार से फेस सही कराने के लिए कहा। राजकुमार ने कहा कि स्टॉफ कोतवाली में ट्रांसफार्मर चेक करने के लिए गया है और आते ही भेज देंगे। इस पर दोनों नाराज हो गए और राजकुमार के साथ मारपीट की। दोनों ने गालीगलौज करते हुए हंगामा किया और वहां रखीं प्लास्टिक की कुर्सियां तोड़ दीं । राजकुमार ने उन्हें जानकारी दी।