कासगंज: पैनी हुई गंगा के पानी की धार, बांध काटकर आबादी को दी मार

तराई क्षेत्र में कम नहीं हो रही तबाही, बढ़ रही ग्रामीणों की मुसीबत

कासगंज: पैनी हुई गंगा के पानी की धार, बांध काटकर आबादी को दी मार

कासगंज, अमृत विचार। पतित पावनी मां गंगा तराई में तबाही मचाने को आतुर हैं। तराई जलमग्न हो रहा है। कच्चे बांध कट रहे हैं। भले ही जलस्तर कम हो रहा हो, लेकिन गंगा की धार पैनी हो गई है। गांव नेथरा में कच्चे बांध को काटकर बाढ़ का पानी आबादी में घुस गया है। अब ग्रामीणों की मुसीबत तेजी के साथ बढ़ रही हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी लाचार हैं। चाह कर भी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। 


वैसे तो पिछले कई दिनों से गंगा नदी के पानी में उतार चढाव रहा है। जिससे तटवर्ती क्षेत्र में समस्याए बनी हुई हैं। अब तक ऊफनती गंगा सिर्फ पानी की धार को तेज कर रही थी, लेकिन अब यह धार पैनी भी हो गई है। तभी तो हिलोरे लेता गंगा का पानी अब कटान कर रहा है। सबसे अधिक परेशानी पटियाली तहसील क्षेत्र के गंजडुंडवारा क्षेत्र में है। यहां गांव नेथरा का कच्चा बांध पानी की टक्कर से कट गया है और यह पानी आबादी के समीप तक पहुंच गया है। निचले इलाके की आबादी में पानी घुस भी गया है। ग्रामीण परेशान है। सिंचाई विभाग के अधिकारी तबाही रोकने के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं। एसडीओ सिंचाई खूब सिंह ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कटान हो रहा है। कटान विरोधी कार्य तेज किए गए हैं। जब गंगा नदी का पानी सिमटता है, तो कटान की समस्या बढ जाती है। 

तेज किए गए कटान रोधी कार्य
जैसे जैसे पानी की धार कटान कर रही है। वैसे वैसे कार्यो को ओर रफ्तार दी गई है। कच्चे बांध के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कटान रोधी कार्य किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग की ओर से अधिकृत ठेकेदार काम में जुटे हुए हैं। 

24 घंटे में कम हुआ 11 सेंटी मीटर जलस्तर
पिछले 24 घंटे में जलस्तर में कुछ कमी आई है। 11 सेंटी मीटर तक कछला ब्रिज पर पानी में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन तेज वहाव में कोई कमी नहीं आ रही है। जिससे अभी संकट ओर बढने की संभावना है। 

कमजोर हो गया मनरेगा का बांध
सिंचाई विभाग द्वारा जो बांध बनाया गया था। वह कट चुका है। अब पानी गांव के दूसरे छोर की तरफ मनरेगा से बनाये गए कच्चे बांध से भी टकरा गया है। यह बांध भी कमजोर होता दिखाई दे रहा है। यह बांध कटा तो नेथरा जलमग्न हो जाएगा।

आंकडो की नजर से 
62700 क्यूसेक पानी हरिद्वार बैराज से छोड़ा गया
44168 क्यूसेक पानी बिजनोर बैराज से छोड़ा गया
77233 क्यूसेक पानी नरौरार बैराज से छोड़ा गया
163.24 मीटर पानी कछला पुल पर किया गया दर्ज

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे