All India Medical and Dental Conference: वैद्यकीय विद्यार्थियों को चिकित्सा को भगवान मानकर काम करने की आवश्यकता है- बृजेश पाठक
लखनऊ, अमृत विचारः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के दो दिवसीय 7वीं ऑल इंडिया मेडिकल एंड डेंटल स्टूडेंट सम्मेलन का आयोजन किया। यह आयोजन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल कन्वेंशन सेंटर सभागार में आयोजित किया गया। ऊत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शरण शाही, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अभिनंदन बोकरिया ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष पुस्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ तथा कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज स्नातकोत्तर की दिवंगत छात्रा के चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित उ.प्र. सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेडिविजन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैद्यकीय विद्यार्थियों को चिकित्सा को भगवान मानकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे शिक्षा का स्वरूप नहीं बदलता है। तब तक हमें तकनीकी की अच्छी समझ नहीं हो पाती और तब तक हम अपनी मंजिल से दिग्भ्रमित होते रहते हैं। मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों को संपूर्ण जगत में परचम लहराने की आवश्यकता है,क्योंकि मेडिकल साइंस के माध्यम से ही हम आने वाले किसी भी बीमारियों से लड़कर जीतने की क्षमता रखते हैं।
अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि भारत की शिक्षा व्यवस्था उसकी संस्कृति से जुड़ी होनी चाहिए। प्रो. राजशरण ने आगे कहा कि भारत विविधताओं में एकता की पहचान करने वाला देश है। यहां हर जाति और वर्ग के लोग रहते हैं। विविधता में एकता का मतलब है, कई तरह की भिन्नताओं के बावजूद एक साथ रहना। धार्मिक, सांस्कृतिक, जातिगत, आस्था, भाषा, क्षेत्रीय मतभेद, और समाज में कई अन्य कारक इन विविधताओं में योगदान कर सकते हैं। हमें अपनी असहमतियों से ऊपर उठकर एकजुट होकर रहना चाहिए।
राष्ट्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि भले ही मेडिविजन की शुरुआत 2015 में हुई हो, लेकिन यह विद्यार्थी परिषद लोगों के बीच काम करते आया है। मेडिविजन के कार्यकर्ताओं ने हमेशा से ही चिकित्सा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण समर्पण देकर लोगों को सहायता पहुंचाकर उनके उत्तम स्वास्थ एवं सफल जीवन व्यतीत करने में उनका सहयोग किया है। मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अभिनंदन बोकरिया ने विश्व बंधुत्व की कामना करते हुए कहा कि देश हमें सब कुछ देता है। हमें भी देश की भलाई में अपना सहयोग देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन मेडिविजन केजीएमयू इकाई की प्रमुख डॉ. शिविली राठौर ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारी सहित भारत एवं नेपाल के मेडिकल के तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः इंसाफ की लड़ाई में छात्रों की शामत आई, कोलकाता में हिंसक हुआ नबन्ना प्रोटेस्ट, पुलिस ने बरसाई लाठी