महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम अपडेट, छह अक्टूबर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच

महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम अपडेट, छह अक्टूबर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को आगामी महिला टी20 विश्व कप के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की जिसके अनुसार भारतीय महिला टीम छह अक्टूबर को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप तीन अक्टूबर से शुरू होगा, पहले इसे बांग्लादेश में कराया जाना था। लेकिन कई खिलाड़ियों के वहां राजनीतिक अशांति के कारण सुरक्षा संबंधित चिंतायें जताने के बाद अब इसे दुबई और शारजाह में आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों स्थलों पर कुल 23 मैच खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट के ग्रुप समान रहेंगे जिसमें ग्रुप ए में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जायेगा।

सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए एक ‘रिजर्व डे’ रखा गया है। श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने इस साल की शुरुआत में अबुधाबी में आयोजित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर प्रतियोगिता के जरिए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। टूर्नामेंट से पहले 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक 10 अभ्यास मैच खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है-
3 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह 3 अक्टूबर गुरुवार, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह 4 अक्टूबर, शुक्रवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 4 अक्टूबर, शुक्रवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 5 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, शारजाह 5 अक्टूबर, शनिवार, आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, शारजाह 6 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 6 अक्टूबर, रविवार, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 7 अक्टूबर, सोमवार, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह 8 अक्टूबर, मंगलवार, आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह 9 अक्टूबर, बुधवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 9 अक्टूबर, बुधवार, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई 10 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह 11 अक्टूबर, शुक्रवार, आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दुबई 12 अक्टूबर, शनिवार, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह 12 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, दुबई 13 अक्टूबर, रविवार, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह 13 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, शारजाह 14 अक्टूबर, सोमवार, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 15 अक्टूबर, मंगलवार, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 17 अक्टूबर, गुरुवार, पहला सेमीफाइनल , दुबई 18 अक्टूबर, शुक्रवार, दूसरा सेमीफाइनल , शारजाह 20 अक्टूबर, रविवार, फाइनल, दुबई।

ये भी पढ़ें- UP T20 League: 13 रन बनाकर अभिषेक गोस्वामी हुए आउट, लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच 

ताजा समाचार

Jaunpur News: वारावफ़ात के जूलूस में फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले पांच गिरफ्तार
Jammu-Kashmir Elections: शाह और जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की मतदान की अपील, जानें क्या कुछ कहा...
जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा और पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत को उत्सुक: खड़गे ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
बाराबंकी: दर्जा श्रमिक, काम संभाल रहे यूनिट इंचार्ज का, दबी जुबान में दर्द बयां करते हैं श्रमिक
बाराबंकी: मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरुण भंसाली ने 12 आवासीय परिसरों का किया उद्घाटन