अयोध्या: बच्ची के साथ छेड़खानी, गांव में तनाव...पुलिस तैनात
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार शाम एक बच्ची (6) के साथ एक शख्स ने छेड़खानी की। बच्ची ने परिजनों को आरोपी की करतूत बताई। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। हालाकि इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया। किसी भी तरह अराजकता को रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक, बच्ची तीन घंटे से अपने घर से गायब थी, जिसे परिवार वालों ने काफी खोजबीन के बाद आरोपी युवक के घर में पाया। घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। इसे लेकर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फोर्स तैनात कर दी है कि और आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले भदरसा में भी दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद कई बड़ी कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार