Auraiya: बैटल ऑफ बीझलपुर का स्मारक पर्यटन स्थल में होगा विकसित; जिलाधिकारी व CDO ने देखी जमीन

लेखपाल के न होने से नहीं हो सकी भूमि चिह्नित

Auraiya: बैटल ऑफ बीझलपुर का स्मारक पर्यटन स्थल में होगा विकसित; जिलाधिकारी व CDO ने देखी जमीन

औरैया, अमृत विचार। बैटल ऑफ बीझलपुर के क्रांतिकारियों की याद में बने स्मारक के दिन बहुरने वाले हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्मारक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए डीएम, सीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण कर जमीन देखी। 

हालांकि लेखपाल के मौजूद न होने के चलते भूमि का चिन्हीकरण नहीं हो सका। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी, सीडीओ रामसुमेर गौतम, तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सोमवार दोपहर को बीझलपुर स्थित बैटल ऑफ बीझलपुर स्मारक का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने वन महोत्सव के दौरान यहां लगाए गए पौधों की स्थिति देखी इसके बाद पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर स्मारक के पास मौजूद अयाना थाना व ग्राम सभा की जमीन देखी। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि स्मारक एक एकड़ में बना हुआ है। इससे सटी हुई अयाना थाना की करीब चार एकड़ जमीन पड़ी है। जोकि वर्तमान में निष्प्रयोज्य है। 

इसके अलावा ग्राम सभा की भी जमीन पास में खाली पड़ी है। क्षेत्रीय लेखपाल के न होने के चलते नक्शा नहीं मिल सका है। लेखपाल के आने के बाद आवश्यक्ता अनुसार भूमि को चिह्नित कर पर्यटन स्थल बनाए जाने की कवायद शुरू की जाएगी। बाद में जिलाधिकारी ने अयाना थाना का निरीक्षण किया। 

थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि परिसर के चारों ओर बाउंड्री न होने के चलते आवारा जानवर परिसर में आ जाते हैं। जो कि परिसर में लगे पेड़ पौधों को नष्ट कर देते हैं। साथ ही आवासों में रह रहे पुलिस कर्मियों के बच्चों को भी इन जानवरों से खतरा रहता है। इसपर जिलाधिकारी ने जल्द ही थाना परिसर के चारों ओर बाउंड्री बनवाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सूटरगंज ग्वालटोली से बड़ी करबला तक निकला सफर-ए-इश्क, महिलाओं व बच्चों के हाथों में दिखा तिरंगा

 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव