कासगंज: प्रेम प्रसंग के चलते बहन को नहर में फेंकने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

दो दिन पूर्व छर्रा से लाकर खडियां पुल से बहन को फेंका था हजारा नहर में

कासगंज: प्रेम प्रसंग के चलते बहन को नहर में फेंकने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते सगे भाइयों ने अपनी बहन को जान से मारने की नियत से हजारा नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद गोताखोर ने युवती को सकुशल बाहर निकल लिया। जानकारी पर पहुंची युवती की मां ने दोनों भाईयों के खिलाफ कासगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

अलीगढ जनपद के छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सिरोली निवासी एक महिला ने अपने दो बेटों पर अपनी बेटी को  कासगंज कोतवाली क्षेत्र के खडिया पुल से हजारा नहर में जान से मारने की नियत फेंक देने की एफआईआर सदर कोतवाली में 23 अगस्त को दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों सगे भाइयों की तलाश शुरु कर दी। रविवार को पुलिस ने राजू, रवि पुत्रगण मनोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए युवको ने बताया कि उसकी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लोक लज्जा के डर से उन्होंने अपनी बहन की हत्या करने के उद्देश्य से नहर में फेंक कर भाग गए थे। हालांकि पुल पर मौजूद लोगों ने युवती को नहर से सकुशल बाहर निकाल लिया था। युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला