Unnao Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत...परिजना रो-रोकर हुए बेहाल
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी थी टक्कर
उन्नाव, अमृत विचार। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
बता दें कि फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव तालिबपुर रहली निवासी अजय (20) पुत्र टेकराम व अंशु (19) पुत्र मुंशीलाल बाइक से बांगरमऊ गए थे। जहां से शनिवार देरशाम लौटते समय कठिघरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां से गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने अजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंशू को कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया की दोनो युवकों की मौत हो गई है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।