बहराइच: महिला समूह की सदस्य बन की लाखों की ठगी, केस दर्ज

एनआरएलएम की महिला सदस्यों के समूह का सेंटर लीडर बनने के बाद की ठगी

बहराइच: महिला समूह की सदस्य बन की लाखों की ठगी, केस दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कुरवारी माफी गांव में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह में सदस्य बनकर सेन्टर लीडर बनी महिला ने पति के माध्यम से 45 महिला सदस्यों को लाखों का चूना लगा दिया। रकम वापस मांगने पर महिला पति व बच्चों के साथ फरार हो गई। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मटेरा थाना क्षेत्र के कुरवारी माफी गांव में ननकऊ की पत्नी रेखा ने 45 महिलाओ का स्वयं सहायता समूह बनाया। एनआरएलएम के तहत संचालित इस समूह में मनोज पटेल की पत्नी पूनम देवी सदस्य बनने के बाद सेंटर लीडर बन गई। पत्नी के सेंटर लीडर बनने के बाद पति ने सभी महिला सदस्यों के आधार कार्ड ले लिये और आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी 
से लोन कराकर 45 महिला सदस्यों के खाते में लोन की रकम भेजवा दी।

खातों में लोन की रकम आने के बाद मनोज पटेल ने फर्जी फाइनेंस कंपनी खिलौना इंटर प्राइसेज बनाई। इसके बाद समूह की सभी सदस्यों के खातों में आई लोन की रकम को अपने खाते में जमा कराकर लाखों की ठगी कर ली।

महिलाओं ने जब रुपये वापस मांगी तो मनोज पत्नी व बच्चों के साथ गांव से फरार हो गया। ठगी की शिकार महिलाओ ने संयुक्त रूप से दो दिन पूर्व मटेरा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि जांच के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे