बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, ड्रोन में हुए कैद, 2 माह में 7 को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, ड्रोन में हुए कैद, 2 माह में 7 को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

बहराइच, अमृत विचार। सदर रेंज के विभिन्न गांव में भेड़ियों का आतंक है। भेड़ियों ने अब तक सात लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में उनके इंसानी खून के आदी होने की आशंका जताई जा रही है।

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज में बीते दो माह से भेड़िए आतंक मचाए हुए है। हरदी थाना क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में भेड़ियों का हमला जारी है।  किसी न किसी गांव में भेड़िए हमला कर बच्चों को निवाला बना रह है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए जिले के वन विभाग की टीम विफल रही तो पड़ोस के गोंडा, श्रावस्ती जिले के वन कर्मियों की भी मदद ली, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। सप्ताह में एक या दो हमले भेड़िए के हो रहे हैं। 

भेड़िए के हमले में जहां बड़े और छोटे लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं बच्चों की जान जा रही है। निरंतर हो रहे भेड़िए के हमलों से उसके मानव खून के आदी होने की संभावना बन गई है। इसको देखते हुए बाराबंकी, लखनऊ की वन विभाग की टीम को भी निगरानी और भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है। 

पूर्व में जिले के कतर्नियाघाट में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया है। वहीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने डीडीओ, डीपीआरओ, एसडीएम, दो बीडीओ समेत 16 अधिकारियों की टीम को अलग से निगरानी में लगाया है। यह सभी सिफ्ट के साथ ड्यूटी करेंगे।

महसी तहसील क्षेत्र में 10 मार्च से भेड़िए का हमला शुरू हुआ। पहला शिकार मिश्रण पुरवा गांव निवासी बालिका बनी। उसके बाद से 23 मार्च, 17 जुलाई, 27 जुलाई, तीन अगस्त, 17 अगस्त और 22 अगस्त को भेड़िया ने हमला कर बच्चों को निवाला बना लिया। इसके अलावा हमलों में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ड्रोन में कैद हुआ झुंड, विधायक भी लगा रहे चौपाल

वन विभाग की ओर से लगाए गए ड्रोन में एकसाथ चार से पांच भेड़िया जाते दिख रहे हैं। लेकिन पकड़ में नहीं आए। वहीं भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह रात भर ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

निरंतर चल रही कंबिग, सफलता भी मिली

भेड़िया प्रभावित गांव में वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। अब तक तीन भेड़िया पकड़े भी जा चुके हैं। अन्य को पकड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निरंतर ड्यूटी जारी है। जल्द ही सफलता मिलेगी। ग्रामीण भी सहयोग करते रहें। खुले में निवास न करें.., अजीत कुमार सिंह डीएफओ।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: नवागत CDO अंकिता जैन ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा जोर

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...
Prayagraj News : नगर विकास मंत्री ने झाडू लगाकर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास