बरेली:निजी लैब नहीं दे रहीं मलेरिया-डेंगू के मरीजों की जानकारी, नोटिस जारी होंगे

जिला अस्पताल में एक सप्ताह में पांच हजार से ज्यादा पहुंचे बुखार रोगी

बरेली:निजी लैब नहीं दे रहीं मलेरिया-डेंगू के मरीजों की जानकारी, नोटिस जारी होंगे

बरेली, अमृत विचार। जिले में बुखार के साथ मलेरिया का प्रकोप है। लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं। निजी लैब स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया और डेंगू के मरीजों की जानकारी नहीं दे रही हैं। विभाग ऐसी लैब को नोटिस जारी करने जा रहा है।

निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीजों की भरमार है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह में पांच हजार से ज्यादा बुखार के रोगी पहुंचे हैं। मलेरिया का हमला भी तेज हो गया है। मलेरिया रोगियों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। जिले में संचालित निजी लैब संचालकों को मलेरिया और डेंगू से संक्रमित मिलने वाले मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देने के आदेश हैं, लेकिन निजी लैब मरीजों की सूचना देने में लापरवाही बरत रही हैं। जल्द विभागीय टीम निजी लैब का निरीक्षण कर मरीजों का रिकॉर्ड चेक करेगी। जिले में करीब 200 निजी लैब पंजीकृत हैं। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि मरीजों की सूचना देने के लिए लैब संचालकों को शनिवार को नोटिस जारी किए जाएंगे। जांच में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।