Bareilly: एजेंटों से रहें सावधान, सरकारी अस्पतालों में कराएं इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सरकारी अस्पतालों में इलाज के आए मरीजों को कई बार एजेंट बरगलाकर निजी अस्पतालों में भेज देते हैं। एजेंट की कमीशनबाजी की वजह से मरीजों को आर्थिक नुकसान होता है और कई बार सही इलाज भी नहीं मिल पाता है। शासन के निर्देश पर गुरुवार को सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने एडवाइजरी जारी कर मरीजों से अपील है कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर, स्टाफ और दवाओं समेत सभी संसाधन मौजूद हैं, इसलिए किसी भी एजेंट या किसी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आएं और सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराएं।

स्वेच्छा से जाएं निजी अस्पताल
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि निजी अस्पताल जाने का निर्णय खुद मरीज या उनके तीमारदार लें मगर किसी के बहकावे में आकर ऐसा न करें। निजी अस्पतालों में भी सभी प्रकार के इलाज संबंधी संसाधन हैं लेकिन एजेंट कमीशन की वजह से मरीजों को बहकाते हैं। इसलिए मरीज हित को देखते हुए ये अपील की गई है।

  यह भी पढें- बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण

संबंधित समाचार