बरेली: विधवा पेंशन न मिलने से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने एसीएम द्वितीय को सौंपा ज्ञापन

बरेली: विधवा पेंशन न मिलने से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन

बरेली,अमृत विचार: विधवा पेंशन न मिलने से नाराज वार्ड-43 जगतपुर की महिलाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि डीपीओ ऑफिस के बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर बहुत परेशान करते हैं। क्षेत्रीय पार्षद पति चंद्रपाल राठौर के नेतृत्व में महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय राजेश चंद्रा को सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।

ज्ञापन में कहा कि ऑफिस जाने पर कभी-कभी सुबह से शाम हो जाती है तो मायूस होकर घर आना पड़ता है। जानकारी पर कर्मचारी बताते हैं कि पेंशन लखनऊ ऑफिस से रुकी हुई है, जब अपडेट होगी तो खाते में पहुंच जाएगी। महिलाएं आधार कार्ड को लिंक करा चुकी हैं। कुछ महिलाओं की दो तो किसी की एक साल से पेंशन नहीं आई है। ऑफिस के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में प्रियंका सक्सेना, शीला देवी, विमला देवी, छोटी, हरदेई, बेला देवी, मुन्नी देवी, मीना, शांति, विद्या, रामलली, गुड़िया, सेजल जोहरी, ज्ञान देवी, सोमवती, संगीता देवी, प्रेमवती आदि मौजूद रहीं।