हल्द्वानी: फैक्ट्री बेच दी और सुपर डिस्ट्रीब्यूटर को पता ही नहीं चला

हल्द्वानी, अमृत विचार। कॉस्मेटिक का सामान बनाने वाली एक कंपनी के मालिक ने अपने सुपर डिस्ट्रीब्यूटर को बिना बताए कंपनी की फैक्ट्री को बेच दिया। अब डिस्ट्रीब्यूटर को करोड़ों रुपये का घाटा हो गया है। कंपनी का सामान रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में बनता था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी सब्जी मंडी चौक लखनऊ निवासी नीरज कुमार शुक्ल ने सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि वह कास्मेटिक कारोबारी है और एनएस सेल्स नाम की उसकी फर्म है। नीरज ने नेचुरेंस रिसर्च लैब प्राइवेट लिमिटेड पता सर्वप्रिय विहार, न्यू दिल्ली से सुपर डिस्ट्रीब्यूटर एग्रीमेंट जुलाई 2017 में किया था।
इसके बाद कंपनी ने नीरज को पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश क्षेत्र में काम करने के लिए अधिकृत किया। कंपनी के प्रबंधक का नाम मनोज प्रभाकर है। नीरज कंपनी से केवल माल मंगाने और डिस्ट्रीब्यूटर को माल भेजने के लिए अधिकृत थे। मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर से भुगतान लेने का काम कंपनी का स्टाफ करता था।
कंपनी ने दिसम्बर 2023 में सारे सेल्स स्टाफ को निकाल दिया और कहा कि नई टीम रखकर काम कराया जाएगा। कंपनी भुगतान और मार्केटिंग के लिए दो जगह से स्टाफ भेजता थी। जिसमें एक स्टाफ पंतनगर दूसरा स्टाफ हल्द्वानी से भेजा जाता था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे ज्ञात हुआ है कि कंपनी ने रुद्रपुर स्थित फैक्ट्री को बेच दिया है। नीरज ने जब मामले को सही से पता करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों, कंपनी के स्वामी और उसके बेटे रोहन प्रभाकर को फोन किया तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया और न किसी मेल और व्हाट्सएप चैट का जबाव दिया। इस वजह से नीरज को करीब 23 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। जिसमें कंपनी का बचा हुआ स्टॉक, उधारी आदि शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।