काशीपुर: पार्किंग के लिए लगाया दिमाग...फिर हुई तकरार और निकाल ली तलवार

काशीपुर, अमृत विचार। एक मॉल की पार्किंग में कार का शुल्क देने से बचने के लिए कार चालक ने कार को संकरी गलियों में दौड़ा दिया। इस दौरान कई लोग जहां कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे, तो वहीं कार की टक्कर से एक अन्य कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं लोगों ने जब कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो चालक ने तलवार निकाल ली। बाद में आरोपी को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
गुरुवार की शाम बूढ़ानपुर निवासी एक कार चालक युवक का रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस माॅल में पोर्किंग शुल्क को लेकर कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद युवक कार लेकर वहां से भागने लगा। कार भगाने के दौरान युवक ने वहां खड़ी एक कार में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही वह डॉक्टर लाइन की तरफ संकरी गलियों से कार को तेजी में लेकर भागने लगा। जिसे लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान युवक ने तलवार लहरा दी। जिससे लोग दहशत में आ गए। बाद में लोगों ने युवक को किसी पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।