कासगंज: समुदाय विशेष के दुकानदारों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर नहीं लगने दिया मीना बाजार...

बजरंग दल के कार्यकर्ता बोले, पालिका चेयरमैन के आदेश पर बंद कराया बाजार

कासगंज: समुदाय विशेष के दुकानदारों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर नहीं लगने दिया मीना बाजार...

सोरों, अमृत विचार। तीर्थ नगरी के मेला ग्राउंड में लगने वाले सप्ताहिक मीना बाजार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बंद करा दिया। आरोप लगाया कि बाजार में दुकान लगाने वाले विशेष समुदाय के दुकानदार महिलाओं और युवतियों से छेडछाड करते थे। कार्यकर्ताओ ने डीएम और नगर पालिका चेयरमैन को ज्ञापन देकर बाजार बंद करने की मांग की थी।

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोविंद महेरे अपनी टीम के साथ गुरुवार को मेला ग्राउंड में पहुंचे। जहां उन्होंने साप्ताहिक मीना बाजार को नहीं लगने दिया। दुकानदारों से बाजार लगाने को मना कर दिया और वहां से भगा दिया। गोविंद महेरे ने बताया कि मीना बाजार में आने वाली तीर्थनगरी की महिलाएं और युवतियों से विशेष जाति के दुकानदार छेड़छाड करते थे। कई बार छेडखानी की घटनाएं सामने आ चुकी थीं। उसके बाद बाजार बंद कराने को निर्णय लिया गया था। जिलाधिकारी मेधा रुपम और नगर पालिका चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे से भी बाजार बंद कराने का आह्वान किया गया था। उनके आदेश पर बाजार बंद कराया गया है। बाजार बंद कराने वालों में गौरव ठाकुर, निखिल पुंढीर, निखिल माहेश्वरी, सनी कश्यप, दीपक ठाकुर, राजीव यादव, गोलू कश्यप, विक्रम कश्यप, वरुण माहेश्वरी, गोलू रावत, अनिल शर्मा, सुधांशु भारद्वाज, आकाश गोस्वामी, राजा ठाकुर, दिवाकर मिश्रा, नन्ने कश्यप, देवेंद्र शर्मा, अजय सैनी, हरि गोविन्द ठाकुर, विजय बघेल, सनी कश्यप, अजय पाल सिंह यादव, शिवम यादव, विष्णु राजपूत, दीपक कुमार, संदीप शर्मा, विजय माथुर, प्रदीप राजपूत, राघव भारद्वाज, जुगल किशोर, हार्दिक चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : बहन के लिए केक लेने गए भाई को थार ने रौंदा, मौके पर ही मौत
Kanpur Suicide: भतीजे ने की छेड़छाड़ तो चाची ने दी जान...पति से बताने पर दोनों में शुरू हो गया था विवाद
Bareilly News | बरेली के जुलूस में रातभर मचा रहा भयंकर बवाल। सड़क घेरकर बैठे-फोर्स से संभाला मोर्चा।
Route Diversion In Kanpur: बुढ़वा मंगल कल...आज शाम चार बजे से बदल जाएगा रूट, यहां से हाेकर न गुजरें
यूट्यूब पर धूम मचा रही है खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती, निर्माता बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात
कर्नाटक में मंगलुरु में दो पूजा स्थलों पर पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात