मुरादाबाद : सीएमओ से मिले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, कहा- जिम्मेदारों के संरक्षण में झोलाछाप रैकेट 

मुरादाबाद : सीएमओ से मिले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, कहा- जिम्मेदारों के संरक्षण में झोलाछाप रैकेट 

डॉक्टर सलमा डिलीवरी सेंटर के मामले में सीएमओ से वार्ता करते पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

मुरादाबाद। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गुरुवार दोपहर बाद करीब 3.30 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डॉ. सलमा नासिर नार्मल डिलीवरी सेंटर के विरुद्ध सीएमओ को ज्ञापन भी दिया है। यह डिलीवरी सेंटर मझोला थाना क्षेत्र के करुला मुख्य मार्ग पर एलिजेंट स्कूल के सामने संचालित है। आरोप लगाया है कि इस क्लीनिक पर इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। यह क्लीनिक अवैध तरीके से चल रहा था। कहा, उन्हें मालूम हुआ है कि तीन-तीन सीएमओ ने उसे सील किया और वह बार-बार संचालित हो रहा था। सीएमओ ने खुद स्वीकारा है कि अस्पताल के शटर में बिल्डिंग कराई गई थी, जिसे संचालक ने काट दिया था।

पूर्व आईपीएस ने कहा, उन्हें सीएमओ के दो पत्र मिले हैं, जो थानाध्यक्ष मझोला व एसएसपी को लिखे गए हैं। इन दोनों पत्रों में एफआईआर की मांग की गई है। सीएमओ ने एसएसपी को एफआईआर के लिए लिखा था, जो अभी तक दर्ज नहीं हुई है। पूर्व आईपीएस ने कहा कि ऐसे स्पष्ट है कि मुरादाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है। सीधे-सीधे यह मामला भारी घूसखोरी का लग रहा है, जहां बिना लाइसेंस के नर्सिंग होम चल रहा है। सीएमओ, एसएसपी, डीएम, कमिश्नर, डीआईजी...इन सबकी जानकारी में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि बड़ी बात यह है कि तीन बार सील करने के बाद भी संचालक सील तोड़कर उसका संचालन कर रहा है।

पूर्व आईपीएस आरोप लगाया है कि जिले में झाेलाछाप का रैकेट चल रहा है। जानबूझकर अवैध क्लीनिक को सील किया जा रहा है और बिना किसी कार्रवाई पूरी हुए ही उसे खोल लिया जा रहा है। समाज में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस मामले में नर्सिंग होम को संरक्षण देने वाले का प्रकरण हम पहले महानिदेशक स्वास्थ्य के पास ले जाएंगे। यदि यहां से उचित कार्रवाई नहीं होती है तो हम इस प्रकरण को लोकायुक्त और हाईकोर्ट तक ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सड़क हादसे में यस बैंक के ब्रांच मैनेजर की मौत, मैजिक गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर

ताजा समाचार

मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर
डाक सेवा समाधान दिवस में तुरंत निपटेंगी शिकायतें, मई से होगी शुरुआत
शाहजहांपुर: एक दिन पहले ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बाराबंकी : रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू, सेतु निगम टीम ने किया निरीक्षण
उप्र उद्योग व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का महासम्मेलन : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले-व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार तत्पर
कानपुर में ऑटो चालक ने झपट्टा मारकर कारोबारी का पर्स छीना, एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले, FIR दर्ज