आगरा: पहले किराया तय किया फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा ही लूट लिया

थाने के चक्कर काटकर परेशान हुआ चालक तो कमिश्नर से की शिकायत

आगरा: पहले किराया तय किया फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर ई-रिक्शा ही लूट लिया

आगरा, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना ताजगंज में ई-रिक्शा लूटे जाने का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित थाने के चक्कर काट कर परेशान हो गया था। उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। उसके बाद ताजगंज थाने में केस दर्ज हुआ है।


जानकारी के अनुसार मुकेश जैन उर्फ रिंकू पुत्र स्वर्गीय श्री उदय चंद ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी कि 3 अगस्त को वह बिजली घर चौराहे पर खड़ा हुआ था। चार युवकों ने उससे बसई मंडी के पास जाने और वापस लौटने को कहा को कहा तो उसने 400 रुपए का भाड़ा तय किया और चला गया। फतेहाबाद रोड पर सागा होटल के आगे युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुनकर उसका ई-रिक्शा और मोबाइल पैसे सब कुछ निकाल लिया। वह काफी देर तक बेहोशी की अवस्था में सड़क में पड़ा रहा। काफी देर बाद जब उसे होश आया तो वह बसई चौकी पहुंचा वहां से उसको ताजगंज थाने भेज दिया गया। लेकिन उसका केस दर्ज नहीं किया गया। सीपी जे रविन्द्र गौड़ ने इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद