पुलिस भर्ती परीक्षा : पेन, पहचान पत्र और प्रवेश पत्र ही लेकर जा सकेंगे अभ्यर्थी
एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

गोंडा, अमृत विचार: पुलिस भर्ती परीक्षा के में शामिल होने अभ्यर्थी सिर्फ पेन, पहचीन पत्र और प्रवेश पत्र ही लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर जा सकेंगे। अन्य किसी तरह की सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने परीक्षा केंद्र बनाए गए लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को परीक्षा को लेकर सजगता और सतर्कता बरतने का दिशा निर्देश दिया।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले के 13 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार यह परीक्षा पांच दिन तक चलेगी। पहले दिन की परीक्षा 23 अगस्त को है। परीक्षा में कुल 52 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने परीक्षा केंद्र बनाए गये लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय का निरीक्षण किया और परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारी की जानकारी ली।
एसपी ने परीक्षा केन्द्रों में बैठने की व्यवस्था, लाइटिंग, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था को चेक किया तथा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों की पोजीशन देखी। एसपी ने कहा कि कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे, डिस्प्ले बोर्ड, वाइस रिकार्डिंग और वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त रहे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होने कंट्रोल रूम, कक्षाओं एवं परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थी सिर्फ पेन, पहचान पत्र व प्रवेश पत्र ही केंद्र के भीतर से जा सकेंगे। अन्य किसी तरह की सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों के चेकिंग फ्रिस्किंग करने के लिए पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी एचएचएमडी के साथ तैनात किए जाएंगे तथा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर क्लॉक रूम की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, एलबीएस कालेज के प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- SC/ST Reservation पर प्रदेश पर सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले, किसी के साथ नहीं होगा अन्याय