Kannauj: सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, लोगों ने जमकर काटा हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

Kannauj: सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत, लोगों ने जमकर काटा हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज, अमृत विचार। महादेवी गंगा घाट हरदोई रोड पर कासिमपुर गांव के निकट दुर्घटना में एक कांवड़िये की मौत हो गई। इस को लेकर अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। समझा-बुझा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

सावन के अंतिम सोमवार को कई कांवड़िये महादेवी गंगा तट से गंगा जल लेकर गौरी शंकर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जल चढ़ाने जाते हैं। इसी को लेकर सोमवार की सुबह करीब तीन बजे कांवड़ियों का एक जत्था महादेवी गंगा तट की ओर आ रहा था। 

डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर कांवड़िये नाचते हुए चल रहे थे। इसी दौरान हरदोई जनपद के थाना माधवगंज के गांव अरवाअली मदारपुर से कई भक्त गंगा स्नान करने आ रहे थे। इस में 14 वर्षीय किशोर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह भी था। बताया जाता है कि जिस समय डीजे पर भक्त नृत्य कर रहे थे, उसी समय किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। 

यह देख अन्य कांवड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल कांवड़िये को जिला अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद पुष्पेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। 

जिला अस्पताल में पहुंचे कांवड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझा कर उनको शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कांवड़ियों का जत्था डीजे पर नृत्य कर रहा था। 

इसी दौरान सदर कोतवाली के गांव कासिमपुर के निकट पुष्पेंद्र का सिर ट्राली के पीछे लगे कुंडे से टकरा गया। इसी से उसके चोट आई और मौत हो गई। मामले में अभी तक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में मदरसे भी उतरे बंगाल की बेटी को इंसाफ दिलाने, बोले- रेपिस्ट को मिले मौत की सजा

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...