हल्द्वानी: साले ने जीजा के घर में की चोरी, आरोप लगाया तो घर में घुसकर पीटा

हल्द्वानी: साले ने जीजा के घर में की चोरी, आरोप लगाया तो घर में घुसकर पीटा

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में साले ने अपने ही जीजा के घर में चोरी कर डाली। बहन की मदद से घटना को अंजाम दिया और जब मामला खुला तो जीजा के घर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घर में मौजूद लोगों को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर डाला। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इंदिरानगर वार्ड 14 निवासी आसिम वारसी ने अपने भाई के ससुर मोहम्मद करीम, उसके साले आकिब और भाभी ताहिरा समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात उनके भाई नाजिम की पत्नी ताहिरा की मदद से उसका साला इंदिरानगर निवासी आकिब ने घर में घुसा।

उसने मोबाइल के साथ एक लाख 95 हजार रुपये चोरी कर लिए। अगले दिन साले ने उनके मोबाइल के जरिए 98 हजार 350 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। आसिम को शक हुआ तो उन्होंने आकिब के पिता मोहम्मद करीम से तगादा किया। उन्होंने भी मोबाइल और पैसा वापस करने को कहा।

आरोप है कि मोहम्मद करीम अपने बेटे आकिब, शाकिब व सलीम, मोज्जम और मुकर्रम के साथ धारदार हथियार लेकर उनके घर घुस गए। महिलाओं व बच्चों से गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी घर में मौजूद तीन साल के बच्चे को भी साथ ले गए हैं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।